Saturday, March 24, 2018

भूगोल विषय के भाग 3 से सम्बंधित परीक्षा उपयोगी मत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भूगोल विषय के भाग  3  से सम्बंधित परीक्षा उपयोगी  मत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर-

दोस्तों नमस्कार ,
आज मैं भूगोल विषय की सीरीज  के भाग ३ को अपने ब्लॉग के माध्यम से लेकर आया हूँ । इस सीरीज में सभी विषयों के सभी भागों में अति महत्वपूर्ण प्रश्न है।जो कि आने वाली भर्ती परीक्षाओं में आने की पूरी-पूरी सम्भावना है।

मैंने ब्लॉग के लास्ट में सभी पोस्टो के लिंक को ऐड किया है । आप लिंक पर जाकर दूसरी पोस्ट को भी देख सकते हो। या आप follow  का बटन दबा दे,ताकि मेरी आने वाली पोस्ट आप तक सीधे पहुंच जाये।

दोस्तों हमारे हजारो साथी है मगर  like  एक भी नहीं ऐसा क्यों दोस्तों आप लोगो का like or follow के बटन को दबाने से क्या जाता है।

लेकिन आपके एक like से मेरा विश्वास जरूर बढ़ेगा और मैं आगे आपके लिए बहुत से important questions लेकर आता रहूँगा।

 दोस्तों एक ब्लॉग को लिखने में काफी समय लग जाता है। और मैं ऐसे प्रश्नो को लेकर आता हूँ । जो शिक्षक भर्ती परीक्षा हो या uptet हो या फिर कोई और परीक्षा हो, इन प्रश्नो में से हर हाल में आपको पासिंग marks  जरूर मिलेंगे।

मैं आपसे प्रार्थना करता हूँ कि आप मेरे ब्लॉग को कम से कम एक like और follow जरूर करें।

१.जनसंख्या का सर्वाधिक संकेन्द्रण किस महाद्वीप में है?
उत्तर-एशिया महाद्वीप।
२.टुंड्रा जनजाति का निवास क्षेत्र कौन सा है?
उत्तर-मंगोलायड।
३.अरब की खानाबदोश जनजाति क्या कहलाती है?
उत्तर- बद्दू।

४.रोपण या बागानी कृषि की मुख्य फसलें है।
उत्तर- मसाले, चाय, कहवा, पटसन, रबड़।
५.मक्का का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश है।
 उत्तर- सयुक्त राज्य अमेरिका।
६.स्थानांतरित कृषि में भूमि को कृषि योग्य बनाया जाता है? उत्तर- वनों का काटकर तथा जलाकर।

७.मिश्रित कृषि के अंतर्गत कृषि के साथ- साथ किया जाता है।
 उत्तर- पशुपालन।
८.वर्षा के आरम्भ में मई से जुलाई तक बोई जाने वाली तथा अक्टूबर-नवम्बर में काटी जाने वाली फसल कहलाती है। 
उत्तर-खरीफ की फसल ।
९.रबी और खरीफ फसलों के अतिरिक्त बीच की अवधि में कृत्रिम सिचाईं के द्वारा उगाई जाने वाली फसलों को क्या कहा जाता है? 
उत्तर- जायद खरीफ तथा जायद रबी फसल।

१०.आम का पादप विज्ञान के अंतर्गत नाम है।
 उत्तर-मैंगीफेरा इंडिका ।
११.विश्व में गेंहू के व्यवसायिक कृषि क्षेत्र है?
उत्तर- शीतोष्ण घास के मैदान ।
१२.भारत, चीन, इंडोनेशिया, बांग्लादेश की मुख्य फसल है उत्तर- चावल ।

१३.भारत विश्व में मसलों का सबसे बड़ा उत्पादक होने के साथ- साथ है ।
उत्तर-उपभोक्ता भी।
१४.मसलों की रानी कहते है। 
उत्तर-इलाइची को ।
१५.सौंदर्य प्रसाधन उधोगों में व्यापक रूप से प्रयोग किया जाने वाला मसाला कौन-सा है?
उत्तर-  हल्दी ।

१६.भारत के प्रमुख जूट उत्पादक राज्य है ।
उत्तर- प. बंगाल, बिहार ,असम, त्रिपुरा।
१७.तम्बाकू का पौधा भारत में लाने का श्रेय जाता है?
उत्तर-पुर्तगालियों को।
१८.रबी फसलों की बुआई का समय होता है।
 उत्तर- फरवरी-जून।

१९.  IR-8 , जय, पदमा, हंसा, इत्यादि किस पौधे की मुख्य किस्में है?
उत्तर- चावल या धान।
२०.चम्बल परियोजना किन दो राज्यों का सयुक्त उद्यम है?उत्तर- मध्य प्रदेश और राजस्थान ।
२१.राजघाट बांध स्थित है।
 उत्तर- बेतवा नदी पर।

२२.सरदार सरोवर परियोजना अंतर्राज्यीय परियोजना है जिसके अंतर्गत सम्मिलित राज्य है।
 उत्तर-गुजरात ,मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान ।
२३.विश्व का सबसे लम्बा मुख्यधारा बांध कौन-सा है?
उत्तर- हीराकुंड बांध ।
२४.जायकवाड़ी परियोजना किस नदी पर स्थित है?
उत्तर- गोदावरी नदी ।

२५.परक्का परियोजना का उद्देश्य था।
 उत्तर- हुगली तक नौकायन का विकास ।
२६.मवेशियों की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?उत्तर- प्रथम ।
२७. ऊन उत्पादन की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण भेड़ कौन-सी है? 
उत्तर- मेरिनो ।

२८.भारत में डेयरी विकास के लिए चलाये गये आंदोलन को क्या कहा गया है?
उत्तर- ऑपरेशन फ्लड १९७१ ।
२९.विश्व के दो महत्वपूर्ण अंडा उत्पादक देश कौन से है? उत्तर- चीन संयुक्त राज्य अमेरिका।
३०-वायुमंडल में आद्रता की मात्रा के नियंत्रक होते है?
 उत्तर- वन ।

३१.कुनैन मलेरिया की औषधि किस वृक्ष से प्राप्त की जाती है?
उत्तर-सिनकोना ।
३२.गिर वन राष्ट्रिय उद्यान स्थित है?
उत्तर- गुजरात में ।
३३.बाघों का गृह जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान स्थित है?
 उत्तर- उत्तरप्रदेश ।

३४.कान्हा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है? 
उत्तर-मध्य प्रदेश ।
३५.घाना पक्षी अभ्यारण कहाँ स्थित है? 
उत्तर- भरतपुर ।

भाग दो का लिंक यहाँ है
interview में कैसे सफल हो,online पैसे कैसे कमाए देखे सभी जानकारी यहाँ पर

लेखक:दीपक कुमार 

No comments:

Post a Comment