Thursday, June 8, 2023

The motivational quotes in hindi |motivational video | रे मांझी तेरी कस्ती के तलबगार

 The motivational quotes in hindi |motivational video 


Full video watching 


रे माझी तेरी कश्ती के 


तलबगार तो बहुत होंगे


रे माझी तेरी कश्ती के 


तलबगार तो बहुत होंगे


इस पार कुछ होंगे


तो उस पार भी बहुत होंगे 


जिस शहर में खोली थी तुने 

Please subscribe to my YouTube channel 🙏


शीशे की दुकान 



https://www.youtube.com/results?search_query=The+motivational+quotes+in+hindi+ojasvi+inspire+



रे माझी तेरी कश्ती के 

तलबगार तो बहुत होंगे

रे माझी तेरी कश्ती के 

तलबगार तो बहुत होंगे

इस पार कुछ होंगे

तो उस पार भी बहुत होंगे 

जिस शहर में खोली थी तुने 

शीशे की दुकान 

उस शहर में पत्थर के खरीददार भी बहुत होंगे 

बेहतर से बेहतर की तलाश करना 

मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करना 

टूट जाता है शीशा, पत्थर की चोट से,

टूट जाता है शीशा, पत्थर की चोट से,

टूट जाए पत्थर,

ऐसा शीशा भी तलाश करना  

ऐसा शीशा भी तलाश करना

आपकी तैयारी इतनी खामोशी से होनी चाहिए 

कि जब आप मंजिल पर पहुंचे 

तो उसका डंका पूरी दुनिया में सुनाई दे 

हवाओं के भरोसे मत उड़ना 

हवाऐं चट्टानों और तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,

अपने पंखों पर भरोसा इतना रखना 

क्योंकि हवाओं के भरोसे 

तो पतंगे भी उड़ा करती हैं।


आँखों में जीत के सपने लिए बैठे हो तुम 

अब तो ऐसा लगता है कि 

हर पल अपने हैं 

शुरुआत करने के लिए 

महान बनने की जरूरत नहीं है, 

लेकिन महान बनने के लिए 

शुरुआत करना जरूरी है।

और जब शुरुआत करोगे तो 

राह में मुश्किल 1000 होगी 

तुम दो कदम बढ़ाओ तो सही 

हो जाएगा हर सपना साकार 

तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही 

अरे मुश्किल है पर, इतनी भी नहीं 

कि तू कर नही सकता 

अरे दूर है मंजिल 

लेकिन इतनी भी नहीं 

कि तू पा नही सकता 

मंजिलें और रास्ता ही क्या है 

अगर तेरे पास हौसला हो तो 

फासला ही क्या है 

काम करो ऐसा 

कि एक पहचान बन जाए,

हर कदम चलो ऐसा 

कि निशान बन जाए 

यहां जिंदगी तो हर कोई 

काट लेता है यारों 

जिंदगी जियो इस कदर 

कि मिसाल बन जाए यारों 

इक दिन तुम्हारा भी नाम होगा 

इक दिन तुम्हारा भी सम्मान होगा 

तुम कुछ करो तो सही 

तुम कुछ आगे बढ़ो तो सही 

सपनों के सागर में 

कब तक गोते लगाते रहोगे तुम 

एक सही राह 

चुनो तो सही 

तुम उठो तो सही 

तुम कुछ करो तो सही 

अरे कुछ भी ना मिला तो 

कुछ सीख तो लोगे तुम 

जिंदगी का अनुभव 

अपने साथ तो ले जाओगे 

गिरते पड़ते संभल भी जाओगे 

फिर एक बार तुम, जीत जाओगे 

तुम जीत जाओगे 

तू रुकना मत 

तू जलता हुआ रेगिस्तान है 

तेरे अंदर कुछ करने की ठान है 

अरे रुक मत 

क्योंकि तुझे बनना महान है 

तू राही नहीं राह वीर है 

मुश्किलों से लड़ने वाला, बड़ा ही महावीर हैं 

मेहनत को अपनी 

किस्मत बनाले तू 

इसी के सहारे आगे बढ़ चल तू 

आगे बढ़ चल तू 

अपनी सफलता पाने हेतु 

असफलता से सीख लें 

और प्रयत्न बार बार कर।

क्योंकि सूरज बनकर दिन में चमकना है तुझे 

मगर चाँद बनके रात को जागना है तुझे 

अपनी मंजिल के काँटों को तोड़कर 

लक्ष्य की ओर भागना है तुझे 

तू कर सकता है 

यह विश्वास है तेरे अपनों को तुझसे 

मत थक 

आ मेरे शेर 

मंजिल तो अब भी तेरे पास है 

ये याद रखले तू 

सपना अगर बड़ा है तो क्या 

संघर्ष भी बड़ा होगा 

और जीतेगा वही 

जो मैदान में खड़ा होगा 

और ये भी याद रख लेना 

कोई भी लक्ष्य 

इंसान के साहस से 

बड़ा नहीं 

जीता वही है जो डरा नहीं 

सूरज की तरह चमकना है तुझे 

तुझे तकदीर को बदलना है अपनी 

तू लकीरों पर विश्वास मत कर 

क्योंकि लकीरों से भी आगे जाना है तुझे 

मिलेगी राह में कई सारी मुश्किलें 

इनको छोड़कर आगे बढ़ना है तुझे 

माँ बाप का सिर तू 

झुकने मत देना 

देखना 1 दिन 

तुझे वह सब मिलेगा 

जो चाहा तूने जो चाहा तूने 

अपने हौसलों के सहारे उड़ान भरना 

असंभव को संभव कर दे 

 मिलने में थोड़ी देर 

तो लगेगी तेरी 

पर मंजिल जरूर, कदम चुमेंगी तेरी 

और अंत में सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा 

कि जिंदगी में इतना 

संघर्ष तो कर ही लेना 

कि जब कोई तुम्हारी कहानी सुने 

तो उसके रोंगटे खड़े हो जाए 

motivate तुम हो ही गए होंगे 

लेकिन हमे भी motivate करके जाना 

इन प्यारे से हाथो से 

हमारे channel को 

subscribe जरूर कर जाना 

और हृदय की गहराइयों से 

प्यारा सा comment भी कर जाना 

अरे रु

कना मत 

जाते- जाते, हस्ते- हस्ते 

ये भी याद रख लेना 

एक लाइक भी करते जाना 

एक लाइक भी करते जाना 

धन्यवाद दोस्तो 

जय हिंद दोस्तों 

Deepak kumar 

No comments:

Post a Comment